WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
education loan for australia एजुकेशन लोन चाहिए तो ये स्कीम है सबसे बेस्ट, 2024

education loan for australia लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से हर चीजों की कीमतों में इजाफा हुआ है। इसके साथ में पढ़ाई का भी खर्च बढ़ गया है। पढ़ाई का खर्च पूरा करने के लिए एजुकेशन सबसे बेस्ट ऑप्शन के तौर पर है। इससे बच्चों की अपनी पढ़ाई को बीच में नहीं छोड़ना पड़ता है।

काफी सारे ऐसा लोग हैं जो कि एजुकेशन लोन लेकर विदेश में पढ़ाई के लिए जाते हैं। अगर आप भी अपने बच्चे के लिए एजुकेशन लोन लेने जा रहे हैं तो उसके लिए कुछ जरूरी बातें जरुर चेक कर लें। जो की इस आर्टिगल में बताई हुई हैं। education loan for australia

एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको काफी सारी बातों का ध्यान रखना होता है। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो बाद में आपको फाइनेंशियल समस्या खड़ी हो जाती है।

education loan for australia

👉 क्लिक करें और उठाए एजुकेशन लोन का लाभ 👈

एजुकेशन लोन लेते समय इन बातों का ध्यान रखें

  • अगर आप एजुकेशन लोन लेने के लिए जा रहे हैं तो सबसे पहले जानें कि कौन सी बैंक किस ब्याज दर पर लोन दे रही है। और कितने समय के लिए, education loan for australia
  • इन सभी चीजों के बारे में रिसर्च कर लें। बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करने के बाद लोन लेने के प्रोसेस की शुरुआत करें।
  • एजुकेशन लोन या फिर दूसरे लोन लेने से पहले इस बात की जानकारी जरुर करनी चाहिए।
  • अगर समय पर आप लोन का पेमेंट नहीं करते हैं तो पेनाल्टी जमा करनी होगी।
  • अगर आप समय पर लोन अदा कर देते हैं तो आपको छूट प्राप्त होगी।
  • कई बार लोग अपनी जरुरत से ज्यादा की रकम का एजुकेशन लोन ले लेते हैं।
  • इसलिए पहले ही कितना लोन कहिए उसकी कैलकुलेशन कर लें।
  • रहने, खाने-पीने और पढ़ाई से जुड़ा खर्च कितना होगा। आवश्यकता से ज्यादा लोन लेने पर परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इसके साथ में ज्यादा ब्याज का पेमेंट करना होता हैं।
  • एजुकेशन लोन लेने से पहले आपके कोर्स से जुड़ी स्कॉलरशिप के बारे में जरुर पता कर लें।
  • आज के टाइम में सरकार के द्वारा भी काफी सारी स्कीम चलाई जा रही हैं।
  • सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमो का इस्तेमाल करके आप लोन की रकम को कम कर सकते हैं।
  • कई बार लोगों को स्कॉलरशिप या फिर सरकारी स्कीम्स की जानकारी लोन लेने के बाद पता चलाती है।
  • इसलिए ये बहतर होगा कि इसकी जानकारी को पहले ही जुटा लें।
education loan

सिबिल डिफॉल्टर हैं तो घबराएं नहीं, ऐसे ठीक करें क्रेडिट स्कोर और फिर से कर सकते है लोन के अप्लाई

ऐसे करें Education Loan अप्लाई education loan for australia

1) जनसमर्थ की वेबसाइट jansamarth.in पर जाएं.

2) पहले ही पेज पर एजुकेशन लोन का ऑप्शन दिखाई देगा. check eligibility ऑप्शन पर क्लिक करें.

3) यहां कॉमन डीटेल्स भरनी होगी, जैसे कौन-सा कोर्स, कोर्स का समय, परिवार की एनुअल इनकम आदि. इन्हें चुनने के बाद calculate eligibilty पर क्लिक करें.

4) अब आपको पता चल जाएगा कि आपके कोर्स के लिए सरकार कितना लोन दे सकती है, उस पर कितना ब्याज होगा और कितनी EMI होगी. इसके बाद लॉगिन टू अप्लाई पर क्लिक करें.

👉 और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 👈

5) अब मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें, एक नया पेज खुलेगा जिसमें लोन रिलेटेड टर्म एंड कंडीशन लिखी होंगी, उन्हें ध्यान से पढ़ें. डिस्क्लेमर पढ़ने के बाद लेफ्ट साइड पर बॉक्स में क्लिक करें और इसके ठीक बराबर में Agree पर क्लिक कर दें.

6) Get OTP पर क्लिक करें. मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे फिल पर प्रोसेस पूरा कर दें. इसके बाद आपको आधार कार्ड, पैन, बैंक डीटेल्स देनी होंगी.

7) सारी डिटेल्स सेव कर दें. इसके बाद ये डिटेल्स वेरिफाई की जाएंगी. अगर आप एलिजिबल होते है तो आपको लोन मिल जाएगा.

इस स्कीम के तहत इंडिया के बाहर एजुकेशन के लिए लोन नही ले सकते हैं. education loan for australia

education loan

1 मई से देश में बदलेगा काफी कुछ… आपकी जेब पर होगा सीधा असर, खर्च होंगे ज्यादा पैसे

एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

– (Age proof) उम्र प्रमाण पत्र

– पासपोर्ट साइज फोटो

– स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी मार्कशीट

– (ID proof) आईडी प्रूफ

– (Address proof) एड्रेस प्रूफ

– कोर्स के बारे में पूरी डिटेल्स

– पैन कार्ड और आधार कार्ड

– पैरेंट्स की इनकम प्रूफ और बैंक पासबुक education loan for australia

education loan

Education Loan: Apply For Student 


Discover more from Agrosolution

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!

Discover more from Agrosolution

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading