WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
jhatpat loan

jhatpat loan तमाम तैयारियों के बावजूद जीवन में ऐसा वक्त आ सकता है जब आपको जल्द से जल्द पैसे की जरूरत हो.

jhatpat loan

लड़कियो, किसी भी प्रकार की इमर्जेंसी को संभालने के लिए आपको कभी भी पैसों की ऐसी जरूरत पड़ सकती है जिसे लोन लेकर पूरा करना पड़े. हम सब ऐसी अप्रिय स्थिति से बचना चाहते हैं लेकिन आपातकाल ऐसे ही वक्त को कहा जाता है जो अचानक धमकता है.

jhatpat loan

👉अभी निकाले 2 मिनिट मे लोन👈

jhatpat loan ऐसे में पैसों के अरेंजमेंट या कर्ज के लिए पर्सनल लोन से लेकर गोल्ड लोन दोनों के ऑप्शन आपके पास मौजूद होंगे लेकिन यह दुविधा होगी कि कौन सा लोन लेना बेहतर है. आइए इस दुविधा को दूर करने और फैसला लेने में हम आपकी कुछ मदद करें.

कम सिबिल स्कोर पर लोन, फोन पे देगा 2 मिनट में लोन

jhatpat loan

jhatpat loan किसी भी वित्तीय संस्थान से लिया गया पर्सनल लोन एक असुरक्षित ऋण (अनसिक्यॉर्ड लोन) है, इसलिए इस पर उच्च ब्याज दर लगती है. साथ ही दर क्या होगी ये आपके क्रेडिट स्कोर, इनकम जैसे फैक्टर्स पर निर्भर करता है. वहीं, वित्तीय आपातकाल के दौरान आप यदि गोल्ड लोन को टटोल रही हैं तो बता दें कि इसमें आपको अपने गहनों आदि को गिरवी रखकर यह लोन लेना होगा. यह एक सिक्यॉर्ड लोन है. गोल्ड लोन के साथ एक जोखिम यह आता है कि यदि आप यह लो चुकाने में नाकामयाब रहती हैं या डिफॉल्ट करती हैं सोना डूब सकता है.

👉अभी करे ऑनलाइन आवेदन👈

jhatpat loan गोल्ड लोन की प्रोसेसिंग और इस लोन का डिसबर्सल पर्सनल लोन के मुकाबले जल्दी हो जाता है. साथ ही, डिजिटल गोल्ड लोन प्रक्रिया को काफी सरल बना देता है. आपका क्रेडिट स्कोर कैसा है, जैसे फैक्टर्स मैटर नहीं करते. प्रीपेमेंट की बात करें तो गोल्ड लोन में यह सब आसानी से होता है. कुछ गोल्ड लोन स्कीम्स में उधारकर्ता शुरुआत में केवल ब्याज भुगतान कर सकते हैं और फिर लोन का टेन्योर खत्म होने पर अंतर की भरपाई कर सकते हैं. साथ ही एक ही बार में पूरी राशि का भुगतान करने का विकल्प होता है.


Discover more from Agrosolution

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!