upi link generator अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है लेकिन यूनिफाइड इंटरफेस पेमेंट सिस्टम यानी यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो टेंशन फ्री हो जाइए बैंक अकाउंट नहीं होने पर भी यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। कैसे क्या कुछ फीचर नया लांच किया गया है जानने केलिए जानकारी पुरी पढ़े।
Tupi link generator
आरबीआई ने अभी यूपीआई यूजर्स के लिए यूपीआई सर्कल फीचर में कई फैसेलिटीज प्रोवाइड कराई है। जैसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया यानी के एनपीसीआई की तरफ से लांच किया गया है और इस फीचर का ऐलान आरबीआई ने हाल ही के दिनों में किया इस नए फीचर के आने से उन लोगों को काफी राहत मिलेगी जो शेयरिंग इस केयरिंग पर भरोसा करते हैं।
👉विस्तार मे जानने के लिए क्लिक करे👈
क्योंकि आज भी घर में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनमें परिवार के मुखिया के पास बैंक अकाउंट है लेकिन घर में बुजुर्गों बच्चों और घर में रहने वाली महिलाओं के पास बैंक अकाउंट नहीं है ऐसे में यह सभी लोग पेमेंट के लिए दूसरों पर डिपेंडेंट रहते हैं इसीलिए यूपीआई सर्कल फीचर ऐसे ही लोगों की मदद के लिए लांच किया गया है। upi link generator
ये भी देखे : मुथूट फाइनेंस इन्स्टंट लोन
यूपीआई सर्कल फीचर क्या है?
upi link generator यूपीआई सर्कल फीचर उन लोगों को ध्यान में रखकरपेश किया गया है जो अपनी रोजाना की जरूरत के लिए कैश पेमेंट करते हैं।
ऐसे लोगों के लिए यूपीएस सर्कल काम का साबित होगा कोई भी यूपीआई यूजर अपने डिजिटल पेमेंट के लिए एक सेकेंडरी यूजर को चुन सकेंगे जिन पर वह विश्वास करते हैं।
इस फीचर के साथ प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर को पेमेंट करने की सुविधा मिल सकेगी।
यूपीआई सर्कल एक डेलीगेट पेमेंट फीचर है जो प्राइमरी फीचर को दूसरे के साथ-साथ पेमेंट लिंक की सुविधा देती है।
इसकी मदद से आंशिक या फुल पेमेंट किया जा सकता है यानी के माता-पिता अपने यूपीआई अकाउंट को बच्चों के साथ शेयर कर सकते हैं।
👉विस्तार मे जानने के लिए क्लिक करे👈
कैसे करेगा काम?
इसमें यूजर्स प्राइमरी और सेकेंडरी यह दो टाइप के यूजर्स है।
प्राइमरी यूजर के पास खुद का अकाउंट होता है जिसमें वह सेकेंडरी यूजर को जोड़ सकता है। साथ ही कुछ लिमिट लगा सकता है। upi link generator
इसमें सेकेंडरी यूजर को फुल पेमेंट एक्सेस दिया जा सकता है वही सेकेंडरी यूजर को कुछ लिमिटेड पेमेंट ऑप्शन के सुविधा भी दी जा सकती है।
यानी सेकेंडरी यूजर्स पर पेमेंट करने के लिए लिमिट लगाई जा सकती है।
ये भी देखे : Personal Loan लेने के लिए कितना चाहिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर, झटसे मिलेगा लोन
सरल शब्दों में समझने के लिए एग्जांपल
upi link generator मान लीजिए घर के पापा के पास प्रायमरी अकाउंट है वह उनका खुद का अकाउंट है और वह इसे अपने बच्चों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो बच्चे हो गए इसमें सेकेंडरी यूजर्स।
अब वह चाहते हैं उनके बच्चे अगर पूरी पेमेंट कर सके तो वह फुल एक्सेस भी दे सकते हैं।
लेकिन अगर इसके अलावा वह चाहते हैं कि वह एक लिमिटेड अमाउंट ही पे करें तो वह उसमें कुछ लिमिट भी लगा सकते हैं।
अब इसके अलावा इस फीचर में दो तरह के डेलिगेशन होते हैं पहले है फूल और दूसरा है पार्सल डेलिगेशन।
फुल डेलिगेशन का मतलब यह है कि सेकेंडरी यूजर को एक लिमिट तक हर पेमेंट के लिए प्रायमरी अकाउंट होल्डर की परमिशन की जरूरत नहीं होगी।
यानी अगर बच्चे कोई भी पेमेंट करना चाहते हैं तो वह अपने फादर की प्राइमरी यूजर है उनके बिना किसी परमिशन के वह पेमेंट कर सकते हैं।
upi link generator लेकिन पार्शियल डेलिगेशन में सेकेंडरी यूजर पेमेंट रिक्वेस्ट भेज पाएगा यह पेमेंट तब तक पूरी नहीं होगी जब तक प्रायमरी अकाउंट होल्डर पेमेंट को अप्रूव नहीं कर देता वही ट्रांजैक्शन के लिए यूपीआई पिन की भी जरूरत पड़ती है।
ये भी देखे : RBI लाया UPI जैसा ULI, मिनटों में मिलेगा Bank Loan, समझिए कैसे और किसको होगा फायदा?
Discover more from Agrosolution
Subscribe to get the latest posts sent to your email.