job for 10th pass student भारतीय डाक विभाग में हर साल निकलने वाली ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का इंतजार लाखों लोगों को रहता है. डाक विभाग ने इस साल की ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का ऐलान कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसके जरिए 30 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से शुरू होगा. आवेदन डाक विभाग की वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर करना है. असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल (GDS/PCC/PAP) रवि पहवा के कार्यालय की ओर से चीफ पोस्टमास्टर्स जनरल और जनरल मैनेजर, सीईपीटी बेंगलुरु/हैदराबाद यूनिट को निर्देश जारी किए गए हैं.
job for 10th pass student
इसमें कहा गया है कि जीडीएस ऑनलाइन एंगेजमेंट, शेड्यूल 2024 के तहत जुलाई के दूसरे सप्ताह में भर्ती अधिसूचना जारी करने का फैसला लिया गया है. इसी क्रम में निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी डिवीजन द्वारा डेटा एंट्री, वैकेंसी फ्रीजिंग, डेटा एंट्री री-चेकिंग और फिर अधिसूचना जारी करने जैसे कार्य संपन्न करने हैं. job for 10th pass student इसमे कहा गया है कि ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 15 जुलाई को जारी करना है.
👉अभी करे भरती का ऑनलाइन आवेदन👈
कौन कर सकेगा आवेदन
ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं मैथ्स और अंग्रेजी विषयों के साथ पास होना चाहिए. इसके साथ कंप्यूटर पर काम करने की नॉलेज और साइकिल चलाना भी आना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो यह 18 से 40 साल है. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलनी चाहिए.
हे ही पाहा : पशुपालन के लिए ले सकते हैं 12 लाख तक का लोन, कागजात और अप्लाई करने की ये रही पूरी जानकारी
चयन प्रक्रिया
job for 10th pass student ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती 10वीं की मेरिट के आधार पर होती है. इसके अलावा किसी प्रकार की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू आदि नहीं होते हैं. मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाता है.
ग्रामीण डाक सेवक की सैलरी
ब्रांच पोस्ट मास्टर श्रेणी 4 के लिए 12,000 रुपये और श्रेणी 5 के लिए 14,500 रुपये।
डाक सेवक श्रेणी 4 के लिए 10,000 रुपये और श्रेणी 5 के लिए 12,000 रुपये
👉अभी करे भरती का ऑनलाइन आवेदन👈
ग्रामीण डाक सेवक को मिलने वाले भत्ते
कार्यालय रखरखाव भत्तानिर्धारित स्टेशनरी शुल्कनाव भत्तानकद वाहन भत्तासमय-संबंधित निरंतरता भत्ता (TRCA)महंगाई भत्ता (डीए)चिकित्सा भत्ता job for 10th pass student
आवेदन शुल्क
ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर करना है. इसके लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.
हे ही पाहा : पर्सनल लोन देते समय CIBIL Score ठीक नही होगा तो भी चलेगा बस ये करो
Discover more from Agrosolution
Subscribe to get the latest posts sent to your email.