Aadhar card loan 10000 आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए काम का जरूरी डॉक्यूमेंट है। इस डॉक्यूमेंट की जरूरत घर से बाहर निकलने पर हर दूसरे काम में पड़ ही जाती है। क्या आप भी डिजिटल समय में अपने फिजिकल आधार कार्ड अपने साथ रखते हैं। अगर हां तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। आप mAadhaar app के साथ आप अपना आधार डिजिटली संभाले रख सकते हैं।
Aadhar card loan 10000
क्या आप भी अपने आधार कार्ड को हर जगह अपने साथ लेकर चलते हैं। अगर हां तो आज के बाद ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी।
सिर्फ लोन के लिए ही नहीं बल्कि नौकरी पाने के लिए भी जरूरी है Cibil Score
mAadhaar app के साथ आप अपना आधार डिजिटली संभाले रख सकते हैं। यानी आपको घर से बाहर निकलने पर किसी काम के लिए आधार कार्ड अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी। Aadhar card loan 10000
इस सरकारी ऐप के साथ आप अपने आधार कार्ड को कहीं ही कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
mAadhaar app पर जोड़ें परिवार के सदस्य
अच्छी बात ये है कि एमआधार ऐप के साथ आधार कार्ड होल्डर अपने परिवार के दूसरे सदस्यों के आधार कार्ड भी सेव कर रख सकते हैं। mAadhaar app ( add family members in mAdhaar) के साथ 5 आधार प्रोफाइल जोड़ी जा सकती हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना विवरण, लाभ और पात्रता 2024
इस आर्टिकल में mAadhaar app के साथ परिवार के दूसरे सदस्यों के आधार कार्ड जोड़ने का ही पूरा प्रॉसेस बता रहे हैं Aadhar card loan 10000-
mAadhaar app पर ऐसे जोड़ें परिवार के सदस्य
- सबसे पहले फोन में ऑफिशियल mAadhaar app डाउनलोड करना होगा।
- अब फोन पर ऐप को ओपन करना होगा।
- अब लॉग-इन डिटेल्स एंटर कर mAadhaar account एक्सेस करना होगा।
- अब ऐप में Add Family Member को खोजना होगा।
- इस ऑप्शन पर टैप करने के बाद परिवार के सदस्य की डिटेल्स शेयर करनी होंगी।
- आधार नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ, रिलेशनशिप की जानकारी देनी होगी।
- वेरिफिकेशन स्टेप को पूरा करना होगा।
- इसके बाद ठीक इसी तरह दूसरे सदस्यों की प्रोफाइल भी अपने अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।
अगर आप पहली बार mAadhaar app को फोन में डाउनलोड कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर इस ऐप से लिंक करना होगा।Aadhar card loan 10000
लोकसभा चुनाव के बीच राहत, घट गए कमर्शियल सिलेंडर के दाम, जारी हुई नई कीमतें
एक बार ऐप के साथ अपना आधार नंबर ऐड कर लेते हैं तो आधार कार्ड से जुड़ी सर्विस को ऐप से ही एक्सेस कर सकेंगे।
दुनिया के सामने भारत ने रचा इतिहास; टाटा ने सेमीकंडक्टर चिप्स की पहली खेप भारत भेजी
Discover more from Agrosolution
Subscribe to get the latest posts sent to your email.