WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Post office women scheme 2024 पांच सरकारी योजनाएं जो पूरे देश में हैं लागू, बहनों-बेटियों को देती हैं उड़ने के लिए आसमान

Post office women scheme इन दिनों उन सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहा है जो खास महिलाओं के लिए हैं. ये स्कीमें केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा शुरू की गई हैं और इनके तहत विभिन्न जरूरतों के लिए महिलाओं को ब्याज दरों में छूट या अन्य फायदे मिलते हैं. आइए आज जानें ऐसी ही पांच योजनाओं के बारे में…

Post office women scheme लोककल्याणकारी राज्य का काम जनता के लिए ऐसी योजनाओं और नीतियों को बनाना व लागू करना है जो उन्हें जीवन के बेहतरीन अवसर प्रदान करें. भारत सरकार भी इस दिशा में महिलाओं, बच्चों, आर्थिक और सामजिक रूप से पिछड़े तबको, महिलाओं के लिए विभिन्न स्तरों पर काम करती रही है.

सरकार द्वारा राज्य और केंद्रीय स्तर कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जो महिलाओं पर केंद्रित हैं. ये योजनाएं अलग-अलग मसलों को टारगेट करती हैं. जैसे कि, महिलाओं को कारोबार करने के लिए प्रेरित करना औऱ मदद करना, तमाम प्रशिषण देना, उनकी शिक्षा को सुनिश्चित करना, उन्हें विभिन्न रूप में अलग अलग तरीकों से आर्थिक मदद करना ताकि उनका जीवन कुछ बेहतर और पहले से अधिक सम्मानजनक हो सके. महिलाओं के लिए पूरा आसमान पड़ा है.. वे अपनी उड़ान की सीमा खुद तय करें, न कि किसी कारणवश रुकें या ठिठकें… ऐसी ही पांच स्कीमों के बारे में आइए आज विस्तार से जानें:

Post office women scheme

बुरे से बुरा सिबिल स्कोर नो टेंशन..! मिलेगा झट से 20 सेकंड में 15 लाख का लोन, ऐसे करें अप्लाई

‘स्टैंड अप इंडिया’ स्कीम

  • Post office women scheme औरतों और एससी-एसटी श्रेणी के लोगों के लिए शुरू की गई लोन स्कीम ‘स्टैंड अप इंडिया’ 1 करोड़ रुपये तक का कर्ज आसान शर्तों पर देती है.
  • ये ऑफर पहली बार व्यवसाय शुरू करने वालों के लिए है.
  • 10 रुपये से शुरू होती है कर्ज की यह रकम, बस आपको किसी भी बैंक से लोन डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए.
  • ब्याज की दर इस कैटिगरी के लोन सेगमेंट में मौजूद सबसे कम लागू दर पर होगी.
  • बस लोन इस शर्त पर दिया जाता है कि आप 18 महीने की अधिकतम moratorium अवधि के साथ 7 सालों में कर्ज चुका देंगी.
  • बाकी जरूरी जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर और समझ सकती हैं.

कम सिबिल स्कोर पर लोन, फोन पे देगा 2 मिनट में लोन

क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट

  • भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) की स्कीम है ‘क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट’.
  • केवल कारोबार शुरू करने वाली महिलाओं को ही नहीं बल्कि जो पहले से कारोबार कर रही हैं उन्हें भी इसके तहत मदद मिलती है. Post office women scheme
  • क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (सीजीटीएमएसई) नाम के ट्रस्ट के तहत महिलाओं को 500 लाख रुपये यानी 5 करोड़ रुपये का लोन दिया जाता है. बाकी जरूरी जानकारी के MS समझ सकती हैं.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र से मिलेगा 20 लाख का पर्सनल लोन 7 साल के लीये…

महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना

  • साल 2023 महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना को 1 अप्रैल को लॉन्च हुई सरकार की महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना (MSSC) बैंक खाता योजना है.
  • जिसके अक्‍टूबर 2023 तक 18 लाख से ज्‍यादा अकाउंट खुल चुके थे. 7.50 फीसदी पर कंपाउंडिंग इंट्रेस्ट मिलता है.
  • इस पर साढ़े सात फीसदी की दर से कंपाउंडिंग इंट्रेस्ट यानी चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है.
  • वैसे तो आप प्रीमैच्योर विड्रॉल भी कर सकती हैं औऱ यह खाता खोलने के 1 साल बाद कर सकती हैं.
  • इसमें कोई पेनल्टी तो नहीं लगती, बस ब्याज दर 2 प्रतिशत कम करके पैसा दिया जाता है.
  • बाकी जरूरी जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर और समझ सकती हैं.

इंतजार खत्म हुआ, दिल चुराने के लिए आ गया है जियो का नया भारत फोन सिर्फ 999 रुपये की कम कीमत पर

सुकन्या समृद्धि योजना Post office women scheme

  • देशभर में लागू बेटियों के हितों के लिए यह स्कीम बेहद लोकप्रिय स्कीम है.
  • सुकन्या समृद्धि योजना में आप अपनी बेटी के नाम पर 14 साल की आयु तक पैसा जमा कर सकते हैं.
  • यह डाकघर व बैंक खाता योजना है जिसके तहत जमा किए गए पैसे में से पचास फीसदी आप बिटिया के 18 साल के होने के बाद निकाल सकते हैं और बाकी बची राशि 21 साल की आयु के बाद निकाली जा सकती है.
  • इसमें न्यूनतम राशि 250 रुपये और अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. Post office women scheme
  • 8.20% की दर से इस पर ब्याज मिलेगा, इस बाबत अधिक जानकारी आप इस लिंक पर क्लिक करके ले सकती हैं.

फ्री गैस सिलेंडर चाहिए? 2016 से जारी है सरकार की स्कीम, बस चाहिए यह एक कार्ड

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना Post office women scheme

  • उज्जवला योजना यह योजना मोदी सरकार की सुपरहिट योजना है.
  • बीपीएल कार्ड धारकों को मु्फ्त गैस सिलिंडर दिए जाते की योजना मोदी सरकार ने 2016 में शुरू की थी.
  • यह योजना चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाती है महिलाओं को. इसके तहत एक साल में 12 गैस सिलिंडर बांटे जाते हैं.
  • आपको हर सिलिंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी दी जाती है. यह सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा हो जाती है. Post office women scheme
  • इसके तहत कुल मिलाकर एक साल में सब्सिडी के रूप में 2400 रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है.
  • PMUY के 1 मार्च 2023 तक 9.59 करोड़ लाभार्थी थे. सरकार का टारेगट 2023-24 से 2025-26 तक तीन वर्षों में 1650 करोड़ रुपये की लागत से 75 लाख नए उज्ज्वला एलपीजी कनेक्शन जारी करने का है.
  • कैसे अप्लाई करें और किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी, ये आप इस लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Discover more from Agrosolution

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!

Discover more from Agrosolution

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading