WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Aadhar Card agent

Aadhar Card agent आधार कार्ड के डाटाबेस में अब तक की सबसे बड़ी सेंध की खबर है। एक अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी फर्म ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत के करीब 81.5 करोड़ लोगों का आधार कार्ड डाटा लीक हुआ है जिसकी बिक्री डार्क वेब पर हो रही है। इस डाटा लीक में लोगों के नाम, फोन नंबर, एड्रेस, आधार कार्ड नंबर जैसी जानकारियां शामिल हैं। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन आधार कार्ड डाटा की बिक्री डार्क वेब पर 80 हजार डॉलर यानी करीब 66,60,264 रुपये में हो रही है। इस कीमत में आपको भारतीय लोगों के पासपोर्ट का डाटा भी मिल जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस डाटा लीक के जांच की जिम्मेदारी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (CBI) को दी गई है। इस डाटा लीक के बाद आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में बेहतर यही है कि आप अपने आधार कार्ड को लॉक कर दें। आइए इसका तरीका बताते हैं Aadhar Card agent….

Aadhar Card agent

फ्लिपकार्ट पर मिल रहा 400000 तक का पर्सनल लोन 10 सेकंड में, ब्याज भी नहीं लगेगा

ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को कैसे लॉक करें?

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं और लॉगिन करें।
  • अब Aadhaar Services सेक्शन से ‘Aadhaar Lock/Unlock’ पर क्लिक करें।
  • अब ‘Lock UID’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Next के बटन पर क्लिक करें।
  • अब दिए गए निर्देश को फॉलो करें और आधार को लॉक करें।
Agrostarnews

गूगल मैप्स पर बदला देश का नाम…

SMS के जरिए आधार को कैसे लॉक करें?

  • आधार कार्ड से लिंक अपने मोबाइल नंबर से 1947 पर मैसेज भेजना होगा।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से GETOTP और आधार नंबर के आखिरी 4 डिजीट लिखकर 1947 पर भेजें।Aadhar Card agent
  • यदि आपका आधार नंबर 123456789012 तो आपको GETOTP 9012 लिखकर मैसेज भेजना होगा।
  • ओटीपी आने के बाद LOCKUID OTP के साथ आधार के आखिरी 4 डिजीट लिखकर मैसेज भेजें।
  • यदि आपका आधार नंबर 123456789012 है और OTP नंबर 606060 है तो आपको LOCKUID 9012 606060 लिखकर भेजना होगा।
  • इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।

गरीब मुलींना शिक्षणसाठी मिळणार 75 हजार रुपये; काय आहे ‘लेक लाडकी’ योजना जाणून घ्या


Discover more from Agrosolution

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!