WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bike loan checking app

bike loan checking app अगर आप टू-व्हीलर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. देश के पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इसे लेकर बड़ा एलान किया है. एसबीआई प्रति 10,000 रुपये पर 251 रुपये की ईएमआई के साथ टू-व्हीलर लोन दे रहा है. हाल ही में इस ऑफर के बारे में बैंक ने ट्वीट किया है. वहीं कस्टमर्स किसी भी तरह की पूछताछ और डिटेल के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर लॉगिन कर सकते हैं.

अपने पसंदीदा दोपहिया वाहन के साथ नए साल की शुरुआत करें! एसबीआई योनो के जरिए से आसानी प्री-एप्रूव्ड टू-व्हीलर लोन प्राप्त करें. ज्यादा जानें: sbi.co.in/web/personal-banking/loans/auto-loans/sbi-easy-ride,” एसबीआई ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. एसबीआई कस्टमर्स YONO ऐप के जरिए प्री-अप्रूव्ड टू-व्हीलर लोन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं. यह सुविधा 24X7 आधार पर कुछ ही क्लिक में मिल जाएगी. bike loan checking app हाल ही में इस ऑफर के बारे में बैंक ने ट्वीट किया है. वहीं कस्टमर्स किसी भी तरह की पूछताछ और डिटेल के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर लॉगिन कर सकते हैं.

bike loan checking app

👉अभी करे बाइक लोन के लिए आवेदन👈

लोन की खासियत

1) 48 महीने के लिए 0.20 लाख रुपये से 3 लाख तक लोन
2) प्रतिस्पर्धी ब्याज दर (Competitive Rate of Interest) 10.50 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू
3) कस्टमर की लोन के एलिजिबिलिटी के आधार पर गाड़ी के ऑन-रोड कॉस्ट का 85 प्रतिशत तक लोन
4) योनो ऐप के जरिए 24X7 लोन अवेलेबिलिटी
5) लोन स्वीकृत (sanctioning) कराने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है

ये भी देखे : SBI बैंक पर्सनल लोन

ऐसे करें एलिजिबिलिटी की जांच

bike loan checking app इच्छुक ग्राहक “PA2W567676” पर एसएमएस कर अपनी एलिजिबिलिटी जान सकते हैं.

👉करे लोन के लिए आवेदन👈

ऐसे उठाएं लोन का फायदा

लोन हासिल करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा. वे इस तरह हैं.
स्टेप 1: YONO में लॉगिन करें
स्टेप 2: ऑफर बैनर पर TAP to APPLY पर क्लिक करें
स्टेप 3: पर्सनल डिटेल्स को कंफर्म करें, वर्तमान वर्क डिटेल्स एंटर करें
स्टेप 4: अपनी पसंद की गाड़ी, डीलर को सलेक्ट करें और डीलर द्वारा दिए गए गाड़ी की ऑन रोड (on road price) कीमत दर्ज करें
स्टेप 5: डिटेल रिव्यू करें करें और नियम और शर्तें स्वीकार करें
स्टेप 6: लोन को एक्सेप्ट करने के लिए ओटीपी दर्ज करें bike loan checking app

ये भी देखे : अब लाइफटाइम बिल्कुल फ्री मिलेगी 300 यूनिट बिजली


Discover more from Agrosolution

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!