WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Stock Market Highlights 2023 शेयर बाजार मे गिरावट पर लगा ब्रेक

Stock Market Highlights स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट पर शुक्रवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स में 480 अंक से अधिक की तेजी रही. वैश्विक स्तर पर कुल मिलाकर मजबूतरुख के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा इन्फोसिस में तेजी के साथ बाजार लाभ में रहा. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 480.57 अंक की तेजी केसाथ 65721.25 अंक परबंद हुआ.

कारोबार के दौरान एक समय यह 558.59 अंक तक उछल गया था. Stock Market Highlights नेशनल स्टॉक एक्सजेंच का निफ्टी भी135.35 अंक की बढ़त के साथ 19517अंक पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार परबीएसई सेंसेक्स 438.95 अंक औरनिफ्टी 129.05 अंक के नुकसान में रहाहै. बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.66प्रतिशत जबकि मिडकैप 0.65 प्रतिशतमजबूत हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों केअनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों नेबीते दिन 317.46 करोड़ रुपए मूल्य केशेयर बेचे.

मुख्य बिंदु

हाल की गिरावट के बादबाजार ने थोड़ी राहत लीअंक उछले शुरुआत तेजी के साथ हुईऔर आधा प्रतिशत सेअधिक मजबूती परबंद हुआक्षेत्रवार मिला-जुला रुखरहा, आईटी, औषधि औरबैंक लाभ में रहे

Agrosolution

Stock Market Today

Stock Market Highlights लाभ

सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंकमें सबसे ज्यादा 3.25 प्रतिशत की तेजीरही. इसके अलावा टेक महिंद्रा, विप्रो,भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज,एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक,आरआईएल, टीसीएस, एलएंडटी तथाइन्फोसिस में प्रमुख रूप सेलाभ में रहे.

नुकसान

दूसरी तरफ भारतीय स्टेटबैंक, एनटीपीसी, मारुति सुजकी, बजाजफिनसर्व, टाटा मोटर्स और पावरग्रिड 2.94प्रतिशत तक नुकसान में रहे.

विदेशी बाजार

एशिया के अन्य बाजारोंमें जापान का निक्की, चीन का शंघाईकम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ मेंजबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसानमें रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआतीकारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकीबाजार बीते दिन मामूली रूप से नुकसान मेंरहे थे.

तेल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में वैश्विक तेलमानक ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत की बढ़त केसाथ 85.67 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचगया.

Stock Market Crash शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, 677 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 207 अंक नीचे आया


Discover more from Agrosolution

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!

Discover more from Agrosolution

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading