modi scheme for women’s loan महिलाओं और उनके वित्त से जुड़े मसलों पर इन दिनों उन सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहा है जो खास महिलाओं के लिए हैं. इनमें सरकार की ओर से महिलाओं को छूट व सुविधाएं दी जाती हैं. आज हम बताने जा रहे हैं छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के बारे में, जो एक सुपरहिट और लोकप्रिय सरकारी योजना है…
modi scheme for women’s loan
केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर देश के वंचित या कमजोर वर्गों के लिए स्कीमें लॉन्च करती हैं. इनका मकसद सशक्तीकरण, आत्मनिर्भरता तो होता ही है, वित्तीय रूप से मदद करना भी होता है. ऐसी ही एक स्कीम छत्तीसगढ़ सरकार की है. इस बहुचर्चित स्कीम का नाम है महतारी वंदन योजना जो महिलाओं के लिए शुरू की गई है और छत्तीसगढ़ में रहने वाली महिलाओं को ही इसका लाभ मिलता है. modi scheme for women’s loan आइए सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाली हमारी सीरीज में आज इसके बारे में सारी बातें विस्तार से जानें. हर साल छत्तीसगढ़ की कई महिलाएं अप्लाई करती हैं. हाल ही में सरकार ने लाभार्थी महिलाओं की सूची जारी की है.
👉अभी उठाये योजना लाभ करे ऑनलाइन आवेदन👈
सुपरहिट स्कीम है महतारी वंदन योजना, 70 लाख औरतें ले चुकीं लाभ
- modi scheme for women’s loan महतारी वंदन योजना जिसे आम बोलचाल में महतारी स्कीम कह दिया जाता है, विवाहित महिलाओं के लिए है.
- यहां विवाहित महिलाओं में तलाकशुदा, विधवा महिलाओं को भी शामिल किया गया है, बता दें कि इस योजना का लाभ अविवाहित महिलाओं को, चाहे वे किसी भी आयु की क्यों न हों, नहीं मिलता है.
- राज्य में यह बेहद चर्चित और लोकप्रिय स्कीम है जिसका लाभ 70 लाख से अधिक महिलाएं ले चुकी हैं (Mahtari Vandan Yojana First Installment) इसके तहत 1 हजार रुपये महिलाओं को दिए जाते हैं, ये केवल विवाहित, विधवा व आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सरकार की ओर से दिए जाते हैं.
- इसे पाने के लिए सुपात्र महिला को ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करना होगा.
- महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं.
बढ़िया सिबिल स्कोर के 5 फायदे नहीं जानते तो घाटे में रह जाएंगे
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता (योग्यता)
- modi scheme for women’s loan अगर आप छत्तीसगढ़ में रहती हैं और आपकी उम्र 23-60 वर्ष के बीच है तो आप इसकी पात्र हो सकती हैं, बशर्ते आवेदक विवाहित या विधवा हो तथा पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम हो.
- अधिक जानकारी के लिए आप यहां जाकर पढ़ सकती हैं, यह सरकारी साइट का अड्रेस है- https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/
modi scheme for women’s loan ऐसे करें अप्लाई, ये डॉक्युमेंट चाहिए
- सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की फोटो हो.
- आपके पास चलता हुआ मोबाइल नंबर हो, साथ ही बैंक खाता पासबुक भी चाहिए. उम्र का प्रमाण पत्र आपके पास होना चाहिए.
- ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं.
- ऑफलाइन भी कर सकती हैं जिसके लिए नजदीकी आगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, वॉर्ड, महिला एवं बाल विकास ब्लॉक में जाना होगा.
- संबंधित अधिकारी को बताएं कि महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन करना है, वह फॉर्म देगा आपको जिसे भरकर जरूरी दस्तावेज लगाकर, सेल्फ अटैस्ट करके सब्मिट करना होगा.
- वहां से जो रसीद मिलेगी संभालकर अपने पास रख लें.
- महतारी वंदन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के बनाए गूगल फॉर्म का इस्तेमाल करना होगा.
- फॉर्म लिंक पर जाएं, जानकारी भरें, सब्मिट कर दें. ये सब वेरिफाई होगा तब जाकर आप रजिस्टर्ड हो पाएंगी.
बटन दबाते ही पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट हो जाएगी बजाज की नई मोटरसाइकिल, कीमत और माइलेज से उठ गया पर्दा!
Discover more from Agrosolution
Subscribe to get the latest posts sent to your email.