WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
instant business loan without cibil सिर्फ 5000 रुपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस… होगी तगड़ी कमाई, सरकार भी देगी मदद

instant business loan without cibil अगर आप भी अपना काम शुरू करने का प्लान बना रहे हैं और कम बजट में अच्छा मुनाफा कराने वाले बिजनेस की तलाश में हैं, तो फिर सरकार (Central Govt) आपको खुद एक बेहतरीन मौका दे रही है. इसके जरिए बेहद कम निवेश में ही आपकी इनकम शुरू हो जाएगी.

हम बात कर रहे हैं ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ (Pradhan Mantri Bhartiya Jan aushadhi Kendra) की, जिनकी संख्या देश में लगातार बढ़ रही है और ये आपके लिए भी कमाई का शानदार मौका साबित हो सकते हैं. सरकार का उद्देश्य इन केंद्रों के जरिए लोगों को सस्ती कीमत पर दवाएं उपलब्ध कराना है.

instant business loan without cibil

👉अभी करे आवेदन और पाए सरकार से मदत👈

देश में लगातार बढ़ रही जन औषधि केंद्र की संख्या

अब तक देश में 10,000 से ज्यादा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं और सरकार की ओर से इनकी संख्या और बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. instant business loan without cibil इन औषधि केंद्रों में 1800 प्रकार की दवाइयां और 285 मेडिकल डिवाइस रखे जाते हैं. सबसे खास बात ये है कि ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में जन औषधि केंद्रों पर 50 से 90 फीसदी तक कम कीमत पर दवाएं उपबल्ध होती हैं. इसके लिए अप्लाई करने का प्रोसेस भी बहुत ही आसान है.

ये भी देखे : राज्यातील मुलींना मिळणार मोफत उच्च शिक्षण, पहा कोणाला मिळणार लाभ

महज 5,000 रुपये में कर सकते हैं अप्लाई

PM Jan Aushadhi Kendra खोलने के लिए आपको एक आवेदन करना होगा, जिसका शुल्क 5,000 रुपये है. यहां ध्यान रहे इन केंद्रों को खोलने के लिए आवेदक के पास डी. फार्मा अथवा बी. फार्मा का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. instant business loan without cibil इसके अलावा आपके पास सेंटर खोलने के लिए पर्याप्त स्थान भी होना चाहिए, जिसका एरिया करीब 120 वर्गफुट तय किया गया है. आवेदन प्रक्रिया के दौरान विशेष श्रेणी और विशेष क्षेत्र के आवेदनकर्ताओं को शुल्क में छूट का भी प्रावधान किया गया है.

केंद्र सरकार ऐसे करती है मदद

instant business loan without cibil प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के बाद सरकार की ओर से आर्थिक मदद प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाती है. केंद्र में पांच लाख रुपये तक की दवाओं की मासिक खरीद पर 15 फीसदी या अधिकतम रुपये 15,000 रुपये प्रति माह तक प्रोत्साहन देने का नियम बनाया गया है. विशेष श्रेणी या क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर खर्च के लिए प्रतिपूर्ति के रूप में सरकार की ओर से दो लाख रुपये की एक मुश्त रकम अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी जाती है.

👉करे ऑनलाइन आवेदन👈

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड
फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
पैन कार्ड
वैध मोबाइल नंबर
निवास प्रमाण पत्र
ये है आवेदन की प्रक्रिया instant business loan without cibil

ये भी देखे : मुलांना 40 लाखांपर्यंत कर्जावर व्याजमाफी; अण्णासाहेब पाटील महामंडळाची योजना

इस तरह कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट janaushadhi.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर मेन्यू में Apply For Kendra के ऑप्शन पर क्लिक करें.
नए पेज पर Click Here To Apply ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब Sign in फॉर्म खुलेगा, जिसके नीचे Register now विकल्प को चुनें.
ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, इसमें मांगी गई जानकारियां भरें.
इसके बाद ड्रॉप बॉक्स में राज्य सेलेक्ट करें और के आईडी-पासवर्ड सेक्शन में कन्फर्म पासवर्ड दर्ज करें.
अब आपको टर्म्स एंड कंडीशंस पर टिक करना होगा और फिर सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
बस इन स्टेप्स को फॉलो करने पर आपका पीएम जन औषधि केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस पूरा हो जाएगा. instant business loan without cibil

Agrosolution

SC, ST, OBC उमेदवारांना व्यवसायासाठी कर्ज देणाऱ्या या योजनेबद्दल तुम्हाला माहिती आहे का?


Discover more from Agrosolution

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now
error: Content is protected !!